मोज़े में रखकर सोइए प्याज, मिलेंगे ऐसे फायदे..
आर्टिकल का शीर्षक पढ़ने के बाद यकीनन आप हैरान हो रहे होंगे, मन में सवाल होगा कि मोजे में प्याज रखकर सोने से भला क्या फायदा हो सकता है। खाने वाली चीज़ को इस तरह से इस्तेमाल करने के पीछे कोई कारण भी सकता है, इस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन आगे बताई जा रही जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको सब समझ में आ जाएगा।
इसके हैं कई फायदे
दरअसल एक शोध के बाद शोधकर्ताओं की टीम ने यह साबित किया है कि रात में सोने से पहले मोजे में प्याज रहने से कई तरह के शारीरिक कीटाणुओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इससे हम विभिन्न बीमारियों का शिकार होने से बच सकते हैं।
प्याज़ और लहसुन
प्याज़ और लहसुन, यह दो ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें यदि शरीर पर लगाया जाए तो यह शरीर में कीटाणुओं और जीवाणुओं का नाश करते हैं। मोजे में प्याज रख कर सोने से अंगों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि प्याज़ में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड खून की धमनियों में घुस कर खून को शुद्ध बनाता है।
हेल्थ के लिए
लेकिन केवल पांव में ही प्याज़ रखने का क्या मतलब है? इसके लिए किसी अन्य शारीरिक अंग का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा सकता? इस पर भी शोधकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में कुछ तर्क शामिल किए हैं।
कुछ ऐसे हैं गुण
तभी सलाह दी जाती है कि हम सभी को कुछ घंटों के लिए नंगे पैर टहलना चाहिये। ताकि यह तंत्रिकाएं काम करें और हमारे अन्य शारीरिक अंगों से जुड़कर सुचारू रूप से अपना काम कर सकें।
प्याज़ से होने वाले फायदे
शोधकर्ताओं ने बताया कि यदि पांव के मोजे में प्याज़ रखकर रात भर रखा जाए, तो यह पूरी रात अपने गुणों को पांव की तंत्रिका में पहुंचाता रहेगा। जिसकी मदद से अन्य शारीरिक अंगों तक भी प्याज़ से होने वाले फायदे पहुंच सकेंगे।
दो स्लाइस हो
चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार पांव के मोजे में प्याज़ रखकर सोने का फायदा क्या है। रात को प्याज़ को काटकर इसकी दो स्लाइस लीजिए, और दोनों पांव के मोज़े में डालकर पहन लीजिए।
खून को शुद्ध करे
प्याज़ हमारे खून को शुद्ध करने में भी सहायक है। दरअसल प्याज़ से मौजूदा फास्फोरिक एसिड सोख लिया जाता है, जिससे खून को शुद्ध करने में मदद मिलती है।
दूषित हवा को भी साफ़ करे
ना केवल खून, साथ ही हमारे आसपास की दूषित हवा को भी अपने भीतर समा लेता है यह प्याज़। जब आप सोएंगे तब यह तेज गंध वाली प्याज़ का टुकड़ा कमरे में हवा को शुद्ध करने में मदद करेगा। इससे पैरों की गंध दूर होगी तथा कैमिकल और टॉक्सिन्स दूर होंगे।
हृदय के लिए अच्छा है
प्याज़ के प्रयोग से किए गए इस उपाय से हमारे हृदय एवं पेट को भी फायदा मिलता है। दिल के अमूमन सभी रोगों से मुक्ति मिलती है एवं साथ ही पेट में होने वाले विभिन्न संक्रमणों को भी काटता है प्याज का यह नुस्खा।

Post a Comment